सुविधाएं

  • संस्थान के पास बहुत बड़े और खुले छात्रावास हैं जहॉं मनोरंजन और भोजनालय की सुविधायें हैं।:
    • ब्यास छात्रावास:- 202 लड़कों के लिये
    • सतलुज छात्रावास:- 120 लड़को के लिये
    • रावी छात्रावास:- 128 लड़कियों के लिय
  • संस्थान में पूरी तरह से सुसज्जित अतिथि गृह बनाया गया है जिसमें अतिथि संकाय भी ठहर सकते हैं।
  • विवाहित विद्यार्थियों के लिए छात्रावास:- संख्या- 18
  • संकाय एवं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए परिसर में आवास की सुविधा उपलब्ध है।.
  • संयोजन केन्द्र, सम्मेलन कक्ष, केंटीन, जिमनेजि़यम तथा स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा भी उपलब्ध है.
  • शॉपिंग सेंटर, सामुदायिक केन्द्र तथा स्विमिंग पूल निर्माणाधीन हैं।.